19‌ फरवरी से 26 जूलाई‌ तक डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियानके तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। 

सुरेश प्रसाद आजाद

प्रखंड नवादा सदर के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार के मार्गदर्शन में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर के आयोजन हेतु प्रखंड कार्यालय नवादा सदर के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान का लक्ष्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रत्येक टोले में प्रत्येक परिवार को सरकार के स्तर से उपलब्ध कराई जानेवाली प्रत्येक सेवा को मुहैया कराया जाना है। (हर टोला, हर परिवार, हर सेवा)

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को शिविर की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी और कार्य योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नवादा सदर प्रखंड अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन अनु. जाति और अनु. जनजाति के कुल 119 टोलों में माइक्रोप्लान के अनुसार चिन्हित आयोजन स्थलों पर दिनांक 19 फरवरी‌ 2025 से 26 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रोस्टर के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को विभिन्न निर्देश दिया ।

शिविर में आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, वास भूमि पर्चा, आधार कार्ड निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, नल-जल कनेक्शन एवं मरम्मत, स्वच्छ भारत मिशन और व्यक्तिगत शौचालय, जन-धन खाता, बीमा योजनाएं, ई-श्रम कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्यालय नामांकन व ड्रॉप आउट बच्चों की पुनः नामांकन प्रक्रिया, कौशल विकास प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना इत्यादि उपलब्ध कराई जाएगी।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि शिविर से पहले संबंधित विभाग द्वारा ऑफलाइन/ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उनका निष्पादन किया जाएगा। छूटे हुए लाभार्थियों से शिविर स्थल पर आवेदन प्राप्त कर ऑन-स्पॉट निष्पादन करने का प्रयास किया जाएगा। शिविर की निगरानी के लिए प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी से कार्य करें, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *