15 नवम्बर 2024 को एकदिवसीय कैम्प का होगा आयोजन…

० इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अवसर का उठा सकते हैं लाभ

सुरेश प्रसाद आजाद 

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-15.11.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्वेश स्टाफिंग सल्यूशन पटना के द्वारा ऑपरेटर के 20 पद के लिए योग्यता 10वीं0, 12वीें, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा है। ऑपरेटर पद के लिए वेतन 16404 से 19719 तक सी0टी0सी0 एवं इनहैंड 12583 से 15519 के साथ 08 घंटा ड्यूटि, ड्यूटि के समय दो समय खाना फ्री एवं ट्रांसर्पोट, इ0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0सी0 की सुविधा। उम्र-18-26 तक। कार्य स्थल हैदराबाद एवं बंगलौर। टेक्नीशियन के 40 पद के लिए योग्यता 12वीें साइंस से, ग्रेजुएशन आई0टी0आई0 एवं 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। स्टाइंपेड 13530 एवं टेक्नीशियन टाटा मोटर्स के लिए स्टाइं पेड 12020 के साथ फूल ड्यूटि करने पर 2500 बोनस, कैंटिन, ट्रांसपोर्ट, इन्श्योरेंस, प्रत्येक वर्ष 3 सेट यूनिफार्म की सुविधा। उम्र-18 से 25 वर्ष। कार्य स्थल-पुना एवं सानंद (गुजरात)। महिला एवं पुरूष दोनो जॉब कैम्प में भाग ले सकते हैं।

   इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही है वो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *