15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारी तैयारियां पूर्ण …

सुरेश प्रसाद आजाद

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 मुख्य समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में आयोजित होगा जिसकी तैयारी पूर्ण हो गयी है। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में श्री प्रेम कुमार माननीय प्रभारी मंत्री, नवादा के कर कमलों से झंडातोलन एवं झंडे की सलामी दी जाएगी। 

      15 अगस्त 2024 को प्रातः 06:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी। हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में पुलिस अधीक्षक का आगमन पूर्वा0 08ः45 बजे, जिला पदाधिकारी का आगमन पूर्वा0 08ः50 बजे, माननीय प्रभारी मंत्री महोदय का आगमन पूर्वा0 08ः55 बजे, राजकीय समारोह झण्डोतोलन पूर्वा0 09ः00 बजे, समाहरणालय नवादा में झण्डोतोलन पूर्वा0 09ः50 बजे, विकास भवन में झण्डोतोलन पूर्वा0 10ः00 बजे, अनुमंडल कार्यालय नवादा में झण्डोतोलन पूर्वा0 10ः15 बजे, नगर थाना नवादा में झण्डोतोलन पूर्वा0 10ः25 बजे, पुलिस केन्द्र में झण्डोतोलन पूर्वा0 10ः55 बजे की जायेगी।   

       जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर जिले के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोलों/गॉवों मे  झंडातोलन किया जायेगा। संबंधित अधिकारी महादलित टोले/गॉवों के बुजुर्ग महादलित सदस्य/सदस्या के द्वारा झंडातोलन एवं झंडे की सलामी देंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पंचायतों के महादलित टोलों में अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्धारित समय पर झंडातोलन कार्यक्रम करायेंगे। इसके लिए विकास मित्र/शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। झंडातोलन का समय 11ः00 बजे पूर्वा0 में होगा।   

 जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2024 को नगर भवन नवादा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 05ः00 बजे अप0 में होगा। जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिले के चयनित विद्यालयों से उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन, लघु नाटक, समूह नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *