15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में अधिकारियो के साथ बैठक की गई ।

समारोह के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारीयों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभातफेरी के लिए विद्यालय के बच्चों को चिन्हित करें और निर्धारित समय पर आयोजन करायें। उन्होंने प्रभातफेरी में सम्मिलित होने वाले बच्चों को पेयजल, ओआरएस घोल और आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। प्रभातफेरी में शिक्षकों को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। 

 जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया की साफ-सफाई, पौधारोपण, कार्यालयों में लाईटिंग की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहतर ढ़ंग से सम्पन्न करायें। मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा के सभी सड़कों एवं नालियों की सफाई कराकर चूना छिड़काव की व्यवस्था कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। कार्यपालक अभियंता भवन को मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यालय के प्रधान रात में लाईटिंग की व्यवस्था करेंगे।

    राष्ट्रीय गान की तैयारी कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय 52 सेकेंड के अन्दर ही राष्ट्रगान का गायन करायें। मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 09ः00 बजे पूर्वा0 में माननीय ‌प्रभारी मंत्री, नवादा, श्री प्रेम कुमार के द्वारा झंडातोलन किया जायेगा और झंडे को सलामी दी जायेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित जन प्रतिनिधियों, विशिष्ठ जन आदि को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में सभी महापुरूषों की प्रतिमा को साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को दिया गया।

 झंडातोलन के प्लेटफार्म की साफ-सफाई एवं ध्वज दंड की मरम्मति के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में वाटर प्रूफ विशाल पंडाल का निर्माण यथाशीघ्र करने का निर्देश जिला नजारत उपसमाहर्ता को दिया गया। 

   समारोह में शामिल होने वाले जिलेवासियों को बैठने के लिए वाटर पू्रफ पंडाल एवं कुर्सियों की व्यवस्था की जायेगी। मुख्य समारोह स्थल पर बैंड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का लाईव प्रदर्शन सोशल मीडिया, फेसबुक लाईव, केवल टीवी आदि के माध्यम से भी कराया जायेगा इसके संबंध में प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल, चिकित्सा, आधारभूत सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में नगर भवन, नवादा में आयोजित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सुसंचालन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमिटि का गठन किया गया। महादलित टोलों में भी झंडातोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।    

     आज बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,  प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *