सुरेश प्रसाद आजाद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में डीपीआरओ से विचार विमर्श किया गया। कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने उन्हें विस्तृत रूप से बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने हेतु होर्डिंग/फ्लैक्स, ऑडियो, पम्पलेट आदि के माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार करें ताकि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठा सकें और दिनांक 14.09.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

बैठक में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, श्री अमरनाथ कुमार प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, नवादा के अतिरिक्त जिला जन सम्पर्क कार्यालय, नवादा के कर्मी श्री शशि कुमार, रजनी कुमारी, कमलेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

