सौरव कुमार उर्फ तान सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया ।
सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 26 अप्रैल 2025 ।

उत्पाद अधीक्षक, नवादा श्री अरुण कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में बीती रात करीब 02:00 बजे थाली थाना अंतर्गत खखंदुआ गांव के समीप टाटा सूमो निबंधन संख्या JH 10Z 0738 को आता देख रुकने का इशारा किया। परंतु उक्त गाड़ी द्वारा नहीं रोका गया और गाड़ी आगे बढ़ा दी गई। इस पर उत्पाद टीम द्वारा पीछा किया गया। उक्त गाड़ी का चालक अकबरपुर थाना अंतर्गत नोनाई गांव, एनएच-20 पर वाहन छोड़कर, वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति गांव की तरफ भागने लगे। बल द्वारा पीछा किया गया, परंतु अधिक दूरी, रात्रि एवं घनी आबादी वाले इलाके का लाभ उठाकर दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे।

उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गॉडफादर लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर एवं किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम लेजर बीयर के कई कार्टन पाए गए। जिसमें गॉडफादर लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर के 31 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 500 एमएल का 24 कैन बीयर) एवं किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम लेजर बीयर के 16 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 500 एमएल का 24 कैन बीयर) बरामद हुए। इसके अलावा 88 बोतल बीयर बिना कार्टन के खुला रखा पाया गया।
सभी बोतलों पर फॉर सेल इन झारखंड ओनली अंकित पाया गया। बरामद कुल बोतलों की संख्या 1216 है तथा कुल बरामद बीयर की मात्रा 608 लीटर पाई गई।

अज्ञात वाहन चालक, अज्ञात वाहन स्वामी एवं शराब तस्करी के मुख्य सरगना सौरव कुमार उर्फ तान सिंह के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस छापामारी अभियान का नेतृत्व श्री बबलू कुमार, निरीक्षक, मद्य निषेध ने किया, जिसमें श्री निरंजन कुमार एवं सुश्री सविता कुमारी, दोनों सहायक अवर निरीक्षक ने सहयोग किया।