सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 10 अप्रैल ,, 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा बताया गया कि 11 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 09:00 बजे डीआरसीसी कार्यालय, बुधौल में ग्राम कचहरी सचिवों के पद पर चयनित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
उक्त काउंसलिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को उनके पदों पर कार्यभार ग्रहण करने से संबंधित आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं और सुनिश्चित किया है कि काउंसलिंग के दौरान सभी चयनित अभ्यर्थियों को सही प्रक्रिया के तहत मार्गदर्शन मिले।

जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि ग्राम कचहरी सचिवों के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट रूप से समझाया जाएगा और उन्हें प्रशासनिक कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, चयनित अभ्यर्थियों से प्रशासनिक कार्यों में सहयोग की अपील भी की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित विभागों को यह निर्देश दिया कि काउंसलिंग कार्यक्रम की पूरी तैयारी समय से पूर्व पूरी की जाए और सभी संबंधित अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।