(1)अनाथ एवं गरीब बच्चों के शिक्षा हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की अनूठी पहल

सुरेश प्रसाद आजाद

 माननीय कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में वैसे बच्चे जो विभिन्न वादों में अभियुक्त या विक्टीम हैं, समाज के निचले पायदान पर हैं तथा  शिक्षा से वंचित  बच्चों के सर्वांगीन विकास हेतु विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने समाज के गरीब एवं असहाय बच्चों के शिक्षा एवं सर्वांगीन विकास हेतु जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। 

उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि अनिवार्य शिक्षा नीति के तहत शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत समाज के निचले पायदान पर तथा शिक्षा से वंचित है, वैसे बच्चों का नामांकन निजी विद्यालयों में भी किया जाएगा। जिससे कि बच्चें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके उन्होंने यह भी बताया कि वैसे बच्चे जो विभिन्न वादों में अभियुक्त या विक्टीम हैं, समाज के निचले पायदान पर हैं तथा शिक्षा से वंचित है, उसके संबंध में उचित कदम उठाया जाएगा।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग नवादा के प्रतिनिधि एवं अनमंडल कल्याण पदाधिकारी, नवादा  एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक सुशील कुमार, राम अखिलेश पासवान, राकेश कुमार एवं अनित कुमार अनुसेवक स्थायी लोक अदालत, नवादा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *