03 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पशुपालन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि माह-अगस्त 2024 का एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार किया जायेगा। इस शिविर में प्रखंड स्तर पर पशु चिकित्सालय में पंचायतवार स्थल का चयन किया गया है, जिसमें प्रभारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो निम्नवत है:-

        दिनांक 03.08.2024 को प्रखंड-सिरदला, पशु चिकित्सालय-लौंद बाजार, पंचायत-बड़गॉव, शिविर स्थल-इसमाईलपुर।

  दिनांक 06.08.2024 को प्रखंड-गोविंदपुर, पशु चिकित्सालय-माधोपुर, पंचायत-माधोपुर, शिविर स्थल-एकतारा।

  दिनांक 08.08.2024 को प्रखंड-रजौली, पशु चिकित्सालय-सपही, पंचायत-सिरोडावर, शिविर स्थल-बलिया।

  दिनांक 12.08.2024 को प्रखंड-पकरीबरावां, पशु चिकित्सालय-धमौल, पंचायत-ढ़ोढ़ा, शिविर स्थल-रेवार।

  दिनांक 21.08.2024 को प्रखंड-कौआकोल, पशु चिकित्सालय-फुलडीह, पंचायत-केवाली, शिविर स्थल-बुकार।

  दिनांक 23.08.2024 को प्रखंड-मेसकौर, पशु चिकित्सालय-बिजु विगहा, पंचायत-रसलपुरा, शिविर स्थल-रसलपुरा।

  दिनांक 28.08.2024 को प्रखंड-नवादा सदर, पशु चिकित्सालय-आंती, पंचायत-कादिरगंज, शिविर स्थल-शादीपुर।

  दिनांक 30.08.2024 को प्रखंड-वारिसलीगंज, पशु चिकित्सालय-दोसुत, पंचायत-मकनपुर, शिविर स्थल-मसुदा।

         जिला पशुपालन पदाधिकारी, नवादा द्वारा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में तिथि परिवर्तित की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *