नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट

नवादा,11मार्च 2025 ।
होली की मस्ती काफी चरम पर है।होली का खुमार चढ़ा परवान। नवादा नगर में दर्जनों जगह बहुत धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। फगुआ गीतों पर हरेक तबकों के लोग थिरक पड़े।
मॉडर्न परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन न्यू एरिया स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में शिक्षाविद् ,समाजसेवी तथा मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह की ओर से होली मिलन समारोह में देखने को मिला। इस कार्यक्रम में नगर के सैक़डों व्यापारी वरिष्ट नागरिक, प्रबुद्धजन,समाज सेवी, मीडियाकर्मी,आम नागरिक समेत अनगिनत लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।नगर के नागरिक फगुआ गीतों पर खूब थिरके। डॉ अनुज सिंह ने कहा कि होली पर्व शांति,प्यार,सद्भाव का प्रतीक है। लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाने की अपील की।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि होलिका दहन के दिन हर तरह के जलन,ईर्ष्या व द्वेष को जलाकर लोग नए साल की शुरुआत करते हैं। नागरिकों ने स्थानीय कलाकारों के साथ होली के गीतों पर खूब ठुमके लगाये।होली मिलन की शुरुआत समाय पंचायत के गोरेलाल सिंह ने बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले गीत से शुरू हुईं।राजाबीघा के पप्पू सिंह,समाज सेवी पसई निवासी अनिल सिंह,स्थानीय लोक गायक उदय पासवान आदि ने कई फगुआ गीतों की घुन से पूरा परिषर को गुंजायमान कर दिया।सृजन आर्ट के संचालक विजय शंकर पाठक ने भी एक से एक होली की शानदार प्रस्तुति पेश की। होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने विभिन्न तरह के व्यंजन पुआ,फुलौरी,दही वरा,कचरी और पकवानों का भी आनंद उठाया।
होली मिलन समारोह में आकाशवाणी कलाकार रामचन्द्र सिंह,कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रामनरेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, हरि कृपाल अधिवक्ता,प्रो.कृष्ण कुमार प्रभाकर, मगध ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,गोला रोड के व्यवसायी दिनेश कुमार, गुलमोहर विद्यालय के संचालक प्रमोद कुमार,सहारा ब्यूरो चीफ साकेत बिहारी,प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विशाल कुमार,हिंदुस्तान के प्रभारी सुधीर कुमार,खबर सुप्रभात के ब्यूरो चीफ डी के अकेला समेत पत्रकार दिनेश कुमार गुप्ता,सुनील कुमार, रमेश कुमार,पंकज कुमार और पटवासराय पंचायत के सरपंच देवराज पासवान,चंदन कुमार, कैलाश वर्मा,विनोद कुमार सिंह,सन्नी कुमार,आती पंचायत के सरपंच सुनील सिंह,जनसुराज पार्टी के राजकुमार,न्यू एरिया के नरेश सिंह, साधू सिंह योगेन्द्र सिंह और अभय सिंह आदि उपस्थित थे।

जदयू कार्यालय में भी आयोजित होली मिलन समारोह में जुटे एनडीए के नेता व समाजसेवी। रंग बरसे भीगे चुनर वाली,रंग बरसे ***पर खूब झूमे लोग। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा,हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार,संजय कुमार मुन्ना, लोजपा आर के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय साव,सांसद प्रतिनिधि रजनीश कुमार,रालोमो के नेता अनिल सिंह,जिला उपाध्यक्ष जयशंकर चन्द्रवंशी,शशि कुमार शेष दीपक कुमार मुन्ना,मनोहर पासवान, राजीव रंजन,हरि कृपाल,मणि लाल कुशवाहा,विनोद चौधरी,रवि रंजन, रामाश्रय सिंह,अरुण कुमार,अनिल मंडल,विजय किशोर सिंह चन्द्रवंशी, मन्नू चन्द्रवंशी,अजय राय,अनिल यादव,प्रिय रंजन कुमार,जयराम प्रसाद,नबल चौहान,कुश चौहान, विजय कुमार,देवनंदन मांझी, अजय राय,ओम प्रकाश वर्मा,मनोज कुमार, फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ़ चामो आदि एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
होली का खुमार इस प्रकार परवान चढ़ गया है कि होली मिलन समारोह में पुरुष से पीछे महिलाएँ नहीं है। पुरुष के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर आज महिलाएँ भी चल रही हैं। नवादा नगर में साहेब कोठी मन्दिर,पातालपुरी मंदिर,जीआरपी मंदिर,मिर्जापुर ,ताल वैताल मंदिर , न्यू एरिया मंदिर में महिलाओं द्वारा एकजुट होकर होली मिलन समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ों महिलाओं ने इस पवित्र त्योहार में शामिल होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकनाएं दी

