हमारी पिढी़ के लिए प्रेरणा स्रोत है विरासत संरक्षण 

नवादा, 20 अप्रैल 2025 । 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विश्व विरासत दिवस दिवस कार्यक्रम राजकीय इंटर विद्यालय हाजीपुर प्रखंड वारसलीगंज में किया गया। 

 आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए इंटैक नवादा चैप्टर के कन्वेनर प्रोफेसर बच्चन कुमार पांडे ने कहा की विरासत का संरक्षण करने से हमारे आगे की पीढ़ी दर पीढ़ी का बेहतर मार्गदर्शन होगा। चाहे प्राकृतिक विरासत हो या मानव निर्मित विरासत कोई लिपि हो या कोई भाषा कोई परंपरा हो या कोई पर्व कोई कला या पौराणिक मान्यता कोई गांव का बुजुर्ग हो या कोई गांव का पुरानी मंदिर तालाब या वर्षों पुराना वृक्ष या कुआं या फिर कोई पौराणिक धरोहर सबों का संरक्षण करना हमारा उद्देश्य है। 

उनहोंने इंटर की स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि  पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी भारत भारत सरकार के द्वारा इंटैक की स्थापना 1984 में की गई थी जिसका उद्देश्य सरकार की नजरों से ओझल विरासत की चीजों का संरक्षण करना है। 

   संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत बैंक पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि संविधान में विरासत संरक्षण की चर्चा हो उन्होंने इंटैक नवादा चैप्टर द्वारा मार्च 25 को कैथि लिपि का प्रशिक्षण सह कार्यशाला के सफल आयोजन की चर्चा करते हुए कहा कि लुप्त हो रही कैथी लिपि के लिए सैकड़ो व्याक्तियों ने प्रशिक्षण कर विरासत संरक्षण में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। इसके सैकड़ो प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

       स्वागत भाषण करते हुए इंटैक चैप्टर के आजीवन सदस्य सुंदर प्रसाद पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के बीच विरासत का अलख जगाकर विश्व की पौराणिक चीजों की याद दिलाकर बच्चों के बीच एक नई ऊर्जा शक्ति का संचार किया है। 

   मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महिला कॉलेज वारिसलीगंज के प्रधानाध्यापक प्रोफेसर रविंद्र कुमार रवि ने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पुराने गीत संगीत लय-सुर एवं सभ्यता की चर्चा करते हुए प्रातः कालीन गायन एवं शादी विवाह के अवसर पर गए गए गीत की पुरानी परंपरा को कायम रखने पर जोर दिया। 

    राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी  अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि गांव की पुरानी रीति रिवाज दलान में बैठकर लोगों का आपस में मिलना-जुलना काफी प्रेरणादायक था इसे कायम रखने की जरूरत है। 

 सभा को अन्य लोगों के अलावा राम सेवकप्रसाद ,आयोनिक कुमार, राजेश कुमार किशुन प्रसाद एवं राजेश कुमार ने भी संबोधित किया। 

प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रीय गान के  साथ सभा का समापन्न किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *