वारिसलीगंज नगर के आरओबी के पूर्वी उत्तर पथ पर हुआ हादसा

शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के कसार गांव का रहने वाला था मृतक
वारिसलीगंज, (नवादा) ११ अप्रैल २०२५ (अभय कुमार रंजन) वारिसलीगंज नगर के आरओबी के पूर्वी उत्तर पथ पर मंगलवार की सुबह एक स्कूली वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक एवं युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि साथ रही युवती को प्राथमिक चिकित्सा के बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के कसार ग्रामीण हिमांशु सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में हुई। जबकि जख्मी युवती की नगर परिषद के सांबे ग्रामीण संजीत कुमार की पुत्री रानी कुमारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारिसलीगंज की ओर से युवक-युवती बाइक पर सवार होकर बरबीघा के तरफ जा रहे थे। इस क्रम में आरओबी के उत्तर पथ के समीप विश्वकर्मा चौक पर सामने से आ रही एक स्कूल की मैजिक वाहन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक-युवती गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां युवक को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवती को प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया। लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय स्कूल वैन में बच्चे नहीं थे। घटना की सूचना के बाद सीएचसी पहुंचे परिजनों ने का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस द्वारा मृत युवक को पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया।