सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा ‌है ईद का त्योहार 

नवादा,(बिहार)। संपूर्ण जिले में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में ईद का पर्व मनाया जा रहा है । सभी जगहों पर ईद‌ की नवाज शांतिपूर्वक एवं सौंदर्य 

 वातावरण में संपन्न होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त होती रही है। इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन  पूरी तरह से मुस्तैद है।

             उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष  राहुल ने संयुक्त व्यान‌ जारी ‌कर बताया कि जिला प्रशासन  संपूर्ण जिले की पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं एवं विधि व्यवस्था की मानिटरिंग कर  जिला नियंत्रण कक्ष से अद्यतन सुचना प्राप्त करते रहे हैं। 

     जिला नियंत्रण कक्ष में उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी लगातार फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं। सुबह से अनुमंडल पदाधिकारी नवादा और नवादा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहर के साथ जिले के विभिन्न स्थानों का जायजा लेते रहे हैं ।

   डीएम और एसपी के आदेश के अनुसार जिले में 237 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं प्रर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है‌ । 

  जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 6341-212261 पर दे  सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *