-सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा ,(बिहार) ।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षक (इंटरमीडिएट प्रशिक्षित) के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
प्राथमिक शिक्षक (इंटरमीडिएट प्रशिक्षित ) के लिए 26 एवं 44 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए- 31 एवं -09 , पिछड़ा वर्ग -38 और- 13 , अत्यंत पिछड़ा वर्ग -57 एवं -21 अनुसूचित जाति -50 एवं -19 , अनुसूचित जनजाति -03 और -01, पिछड़े वर्ग की महिला -09 ,कुल पदों की संख्या -307 एवं -104 है।
जिसमें -35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण शामिल हैं । इन पदों में स्वतंत्रता सेनानी के नाती – नतनी ,पोता – पोती आरक्षित पदों की संख्या -06 है।
नवादा जिले के लिए राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में नवादा-03 राजकीय अंबेडकर अनुसूचितजाति आवासीय बालिका विद्यालय रजौली -04 और राजकीय अंबेडकर बालिका विघालय सिरदला नवादा के लिए 4 पदों की रिक्ति है। विशेष जानकारी के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा श्री संजय कुमार जिला कल्याण कार्यालय से सूचना प्राप्त की जा सकती है ।