नवादा,18 अप्रैल 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज सिरदला प्रखंड में जल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जल संकट से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उपस्थित सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किया।
जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जल संबंधी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा समाधान के लिए सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी क्षेत्रों में आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। अब्दुल पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि श्रीमती प्रतिमा रानी ने अपने वार्डों में जल समस्या की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड सं0-02 में मोटर खराब होने के कारण जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाती है। वार्ड सं0-03 में मोटर कार्यशील है, लेकिन पाइप लीक होने के कारण जल की समस्या अक्सर होती है। बांधी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि वार्ड सं0-01 में दो यूनिट हैं, जिसमें 01 यूनिट में महादलित टोला में नल-जल कार्यशील है एवं दूसरे यूनिट में कहीं-कहीं पाइप लीक होने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है।इसके अतिरिक्त अन्य पंचायतों के मुखिया द्वारा अपने-अपने पंचायतों से संबंधित जल की समस्या से जिला पदाधिकारी को अवगत करवाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि जिन वार्डों में नल-जल की व्यवस्था है, वहां उसे दुरुस्त करें तथा सभी वार्डों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जल की उपलब्धता, वितरण और उसके संरक्षण के उपायों पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सिरदला द्वारा बताया गया कि सिरदला प्रखंड के कुछ वार्डों में नल-जल योजना से खेत पटवन की जाती है, जिससे पेयजल की समस्या होती है। जिस पर जिलाधिकारी ने कनीय अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि घर में इस्तेमाल होने वाले पेयजल के अलावा अगर खेत में पटवन करते हुए पकड़े जाने पर उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से जल समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल संकट को गंभीरता से लेते हुए हमें हरसंभव प्रयास करने होंगे ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। जल के समुचित उपयोग एवं उसके संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जल समस्या के स्थानीय समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से जल संकट के समाधान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की और कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी नागरिकों को पर्याप्त और सुरक्षित जल मिल सके।
जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण और आपूर्ति की योजना को शीघ्र लागू करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने एसडीओ पीएचईडी एवं कनीय अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया कि सिरदला प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी वार्डों का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान करें एवं जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर आदित्य कुमार पीयूष (अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली), राजीव कुमार (गोपनीय शाखा प्रभारी), अमरनाथ कुमार (वरीय उपसमाहर्ता-सह-प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिरदला), अमृतेश कुमार सिंह (अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी), अरुण प्रकाश (कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा),प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,सिरदला तथा सिरदला प्रखंड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।