साहित्य एवं संगीत जगत के वटवृक्ष थे वरिष्ठ गीतकार पंडित कन्हैयालाल मेहरवार ……..

  • गोपाल निर्दोष

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मेहरवार के अकस्मात निधन से समस्त शब्दवीणा परिवार आहत

नवादा। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था शब्दवीणा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंडित कन्हैयालाल मेहरवार जी के अकस्मात निधन पर शब्दवीणा की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने समस्त शब्दवीणा परिवार की ओर से स्वर्गीय मेहरवार जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. रश्मि ने स्नेहिल व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ गीतकार कन्हैयालाल मेहरवार को हिन्दी/मगही साहित्य एवं संगीत जगत का वटवृक्ष बतलाते हुए परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की मुक्ति तथा शांति हेतु प्रार्थना की है। जबकि प्रदेश प्रचार मंत्री एवं नवादा जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने मगही के गीतकार एवं अपने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मेहरवार जी के आकस्मिक निधन को संगठन के अभिभावक का अचानक से चले जाना बताया है।

उन्होंने बताया कि उन वटवृक्ष की छाँव में शब्दवीणा पल्लवित एवं पुष्पित हो रहा था। ऐसे में उनके अप्रत्याशित चले जाने से हमलोग अत्यंत आहत हैं। कन्हैयालाल मेहरवार जी के आकस्मिक निधन पर शब्दवीणा की नवादा जिला इकाई के संरक्षक डॉ. रामानंद तिवारी, श्री रजी इमाम, उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मानंद विश्वकर्मा, सचिव अरुण कुमार वर्मा, संगठन मंत्री उदय भारती, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, साहित्य मंत्री डॉ. विनीता प्रिया, प्रचार मंत्री शफीक जानी नादां सहित संगठन के सदस्य मनमोहन कृष्ण, गुलाम सरवर, राधा रानी, दीनदयाल कुमार वर्मा आदि ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके निधन पर शब्दवीणा की राष्ट्रीय समिति, राष्ट्रीय परामर्शदाता मंडल, प्रदेश समितियों एवं जिला समितियों के संरक्षकों, मार्गदर्शकों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हार्दिक शोक व्यक्त किया है। जिनमें डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, महावीर बजाज, राजमणि मिश्र, पुरुषोत्तम तिवारी, महावीर सिंह वीर, राजन सिजुआर, डॉ संतोष संप्रीति, वंदना चौधरी, पंकज मिश्र, मनीलाल बारीक, दिनेश कुमार, प्रो. दीनानाथ, प्रो. सुबोध कुमार झा, अजीत अग्रवाल, डॉ. राधानंद सिंह, पी. के. मोहन, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. ए.के. त्रिपाठी, अनुराग सैनी मुकुंद, अजय वैद्य, मानसी सिंह, उदय भारती, डॉ. गोपाल निर्दोष, सुभाष मलिक, सुशील वाजपेयी, कुमार कांत, विनय कुमार सिन्हा, शैली त्रिपाठी, सरोज कुमार, सुशीला यादव, जैनेन्द्र कुमार मालवीय आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *