
- सुरेश प्रसाद आजाद
पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने बताया कि विगत- 07 दिनों के अंदर (11 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या में गिरफ्तारियां की गई है , उक्त विभिन्न मामलों में की गई है। जिसमें हत्या के मामले में- 03, लूट के मामले में- 01, अनुसूचित जाति /जनजाति मामले में- 15 हत्या के प्रयास के प्रयास के में- 31, पुलिस पर हमला के मामले में -02, बलात्कार के मामले में -01, पैक्सों के मामले में -02, मध्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में- 09 अन्य गंभीर आरोप में- 36 एवं अन्य गिरफ्तारियां- 174 ,इसी तरह कुल -274 गिरफ्तारिया की गई है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों से 07 दिनों के अंदर विभिन्न सामानों की बरामदगी की गई जिसमें देसी शराब- 1374 लीटर , विदेशी शराब- 6.75 लीटर। वाहन अंतर्गत मोटरसाइकिल- 13, ट्रैक्टर- 9, कार-01, बस- 01, एवं चार पहिया वाहन-03,बाहन चेकिंग में फाइल की गई कुल राशि 117100 ₹ वसूला गया । अन्य बरामदगी अंतर्गत – मोबाइल बैटरी- 05, सिम कार्ड- 223, 31 पासबुक, आधार कार्ड- 54 एटीएम कार्ड- 12, ड्राइविंग लाइसेंस- 09, पैन कार्ड-02, ई-श्रम कार्ड-01, वोटर कार्ड-09 , चेक बुक- 103 इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड- 07,पेनड्राइव -03, आधार कार्ड का फिंगरप्रिंट मशीन 32 फोटो प्रिंटर पेपर- 01, एचपी का प्रिंटर-01, लेमिनेशन मशीन, लैपटॉप-02, फिंगरप्रिंट नमूना- 211, गुल्लू गन रिफिल- 70 गुल्लू गन- 03, जमीन का पेपर- 03 ट्रैकिंग पेपर- 111 प्रिंटर मशीन-02, आधार कार्ड का फोटो कॉपी -19, फिंगरप्रिंट स्कैनर -01, फिनो पेमेंट्स बैंक कोंबो किट साथ फिनो पेमेंट्स बैंक का पिन जनरेटर मशीन- 01, वोटर आई कार्ड का फोटो कॉपी-01 , फिंगरप्रिंट किया हुआ ट्रैकिंग पेपर -01 , नगद 4300/- तसला-02, महुआ घोल विनिष्ट 1615 ,मोबाइल* 35 किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी और सजा दिलाने हेतु पुलिस लगातार प्रतिबंध है ।