साक्षात्कार सूची हेतु नवादा NIC के वेबसाइट पर

अपलोड किया जाय……

सुरेश प्रसाद आजाद 

 जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS, नवादा, द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में वित्तीय संक्षारता विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं एम०टी०एस० पद के लिए दिनांक-08.12.2024 को समय-11:00 बजे पूर्वाहन में अपर समाहर्त्ता, नवादा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में प्रकाशित औपबंधित मेधा सूची के अवरोही क्रम (Descending order)  रिक्त पदो के विरूद्ध पाँच गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाता है । साक्षात्कार सूची नवादा NIC के वेबसाईट पर अपलोड किया जाय ताकि आवेदनकर्ता साक्षात्कार में ससमय भाग ले सकें।

अभ्यर्थी अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र (जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया था), अनुभव प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड एवं अन्य वांछनीय अहर्ता से संबंधित सभी आवश्यक कागजात मूल प्रति में एवं उसकी क्रमशः स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति (2 सेट में) के साथ उक्त निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने की स्थिति में दुबारा मौका नहीं प्रदान किया जाएगा।

सभी प्रकार की अद्यतन सूचना प्राप्त करने हेतु NIC के वेबसाईट पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *