नवादा,29 मार्च 2025।

सुआ विधायिका श्रीमती नीतू सिंह ने विधानसभा के चालू सत्र में अपने क्षेत्र के हिसुआ एवं अकबरपुर प्रखंड के अंतर्गत अवस्थित अस्पताल में हाल ही में जिला पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उक्त पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए । इस संबंध में विधायिका द्वारा विधानसभा के चालू सत्र में उक्त बातों की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष से पदाधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में उचित कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है ।

इस संबंध में विधायिका द्वारा बताया गया की हाल ही में जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन द्वारा हमारे क्षेत्र हिसुआ एवं अकबरपुर के अस्पतालों का निरीक्षण किया गया जिसमें उपरोक्त दोनों पदाधिकारी अस्पताल से गायब पाए गए । इस संबंध में उन्होंने यह भी बताया कि उक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा आए दिन लापरवाही बरतते देखा गया जिसे इस क्षेत्र की जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । साथ ही साथ चिकित्सा में भी लापरवाही के कारण आए दिन लोगों को घटना का शिकार भी होना पड़ता है। विधायिका ने लापरवाही व्रत रहे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर सरकार से उचित कार्रवाई करने की मां की है ।