समाहरणालय में नये आपराधिक कानून लागू से संबंधित हुई 

बैठक

सुरेश प्रसाद आजाद

 प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में 01 जुलाई 2024 से अधिसूचित नये कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में 01 जुलाई 2024 से अधिसूचित तीन नये आपराधिक कानूनों यथा-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को प्रभावी ढ़ंग से लागू किये जाने हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में विशेष रूप से बताया गया। प्रभारी जिला एवं सत्र न्याधीश ने कहा कि जो भी कानून लागू किये गए हैं, वे सभी सही है । इन कानून में समय सीमा के अंदर न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, समय सीमा के अंदर न्याय मिल सके इसके लिए हम सभी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है ।

       जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा तीन नये आपराधिक कानून को क्रियान्वयन हेतु तैयारियों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि स्टेक होल्डर्स यथा-सभी पुलिस पदाधिकारी,  जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक जिला प्रशासन आदि अपने स्तर से बैठक कर इस कानून के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर लें ताकि कानून लागू होने पर स्पष्ट तरीके से क्रियान्वयन हो सके। 

      श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने पुलिस विभाग द्वारा तीन नये आपराधिक कानून को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने हेतु किये जा रहे तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा शत्-प्रतिशत तैयारी कर ली गयी है। नए कानून लागू होने पर कुछ दिक्कतें आयेंगी जिसपर मास्टर ट्रेनर द्वारा भी सहायता ली जायेगी। 

 आज की बैठक में श्री मनीष द्विवेदी विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम, श्रीमती अनामिका कुमारी न्यायिक अधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री विवेक विशाल एडीजे, श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रभारी सीजीएम, श्रीमती क्रिती प्रसाद प्रधान दण्डाधिकारी जेजे बोर्ड, श्री सिया श्रुति न्याय दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री प्रतीक सागर न्याय दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री आदित्य आनन्द न्यायिक दंडाधिकारी, मो0 कमरूजमां न्यायिक दंडाधिकारी, श्री राजकुमार सिंहा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *