समाहरणालय के सभागार में जिला आइकॉन, एन.जी.ओ. एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

 लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के सफल संचालन एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार श्री दीपक कुमार मिश्रा वरीय प्रभारी पदाधिकारी स्वीप-सह-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिला आईकॉन, एन.जी.ओ. एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के सफल संचालन हेतु जिलावासियों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है। स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत चुनाव पाठषाला कार्यक्रम को सोषल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप के माध्यम से आम मतदाता को वोट के लिए जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया। लोगों के बीच मतदान के महत्व के बारे में बताने का निर्देश दिया गया।

    उप विकास आयुक्त ने जिला आईकॉन को निदेश दिया कि सक्षम ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक एवं असमर्थ दिव्यांगजनों को मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बतायें एवं उन्हें जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण कर लिया गया है। बीएलओ, सेविका/सहायिका, किसान सलाहकार एवं जीविका आदि के माध्यम से भी पंचायत स्तर पर मतदान के लिए लोगों को जागरूक कराना सुनिश्चित करेंगे। जहां मतदान  प्रतिषत कम है  वैसे बूथों को चिन्हित कर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु उन क्षेत्रों में जागरूकता फैलायें। चुनाव में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर भी विषेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधि के तहत जिला आइकॉन राहुल वर्मा, पीडब्लूडी जिला आइकॉन विनय कुमार सिन्हा एवं खुशबू कुमारी के द्वारा लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलायी जाय।

 आज की बैठक में श्रीमती अर्पणा झा सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप-सह-सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री अबू परवेज हैदर अली अवर निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती कुमारी रिता सिंहा सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप-सह-डीपीओ आईसीडीएस, जिला आइकॉन राहुल वर्मा, पीडब्लूडी जिला आइकॉन विनय कुमार सिन्हा एवं खुशबू कुमारी, श्री अविश कुमार तकनीकी सहायक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नारायण पासवान नव चेतना विकास केन्द्र नवादा, एन.जी.ओ. श्री बच्चन कुमार पांडेय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *