सभी राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन से संबंधित हुई बैठक

सुरेश प्रसाद आजाद

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। 

 बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मानक 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर युक्तिकरण का कर लिया गया है, जिसमें 237-नवादा विधान सभा में बूथ संख्या-314 पटेल भवन के दायां भाग के उत्तरी भाग, 329-नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सूर्यमंदिर नवादा मध्य भाग, 348-उर्दू प्राथमिक विद्यालय, अंसार नगर, नवादा का कार्यालय शामिल है। साथ ही जीर्ण-शीर्ण भवन वाले मतदान केंद्रों को नए भवन में स्थानांतरित किया गया है, जिसमें 238-गोविंदपुर विधान सभा में बूथ संख्या-38 मध्य विद्यालय रोह, पूर्वी भाग, 39-मध्य विद्यालय रोह पश्चिमी भाग शामिल है। प्रखंड कौआकोल में बूथ संख्या-219 प्राथमिक विद्यालय बारावाडीह उत्तरी भाग, 220-प्राथमिक विद्यालय बर्वाडीह दक्षिणी भाग, 300-डॉ0 भीमराव अम्बेदकर भवन प्रखंड परिसर कौआकोल बूथों का परिवर्तन किया गया। साथ ही बताया गया कि प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची आयोग को उपलब्ध कराया जाना है। प्रस्तावित सूची पर उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा सहमति दी गई। 

                 बैठक में 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायिका के प्रतिनिधि, बहुजन समाज पार्टी नवादा, भाजपा, जदयू, लोजपा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल कॉग्रेस आदि के साथ-साथ उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उप निर्वाचन पदाधिकारी के सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *