०विधान सभा निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर हुई बैठक
सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 25 अप्रैल 2025 ।

विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल संचालन एवं जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु आज समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सभी कैम्पस एम्बेसडरों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि युवा वर्ग लोकतंत्र की रीढ़ हैं तथा उनकी सक्रिय भागीदारी से ही चुनाव प्रक्रिया को सशक्त और पारदर्शी बनाया जा सकता है। उन्होंने कैम्पस एम्बेसडरों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने संस्थानों में छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित करें और अधिकाधिक युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं उसमें संशोधन हेतु जागरूक करें।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से बल दिया:
कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना, मतदान प्रक्रिया की जानकारी हेतु कार्यशालाओं (वर्कशॉप) का आयोजन, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाना। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कॉलेजों में SWEEP कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। साथ ही, उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर शेड, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ’’चुनावी पाठशाला’’ कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाई जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर नवादा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आईकॉन, पीडब्लूडी आईकॉन तथा सभी कॉलेजों के कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित थे।