नवादा,(बिहार) । जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष श्री सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह को बनाए जाने पर भारत जोड़ो यात्रा के कोडिनेटर श्री एजाज अली अहमद उर्फ मुन्ना ने “नवादा एक्सप्रेस” को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी श्री वेणुगोपाल ( सांसद) ने बिहार प्रदेश के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
इस संबंध में मुन्ना ने कहा है कि श्री सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह को नवादा जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला के विभिन्न कमिटी के मनोनीत अध्यक्षों ने खुशियां जाहिर की है । खुशियां जाहिर करने वालों में इंटक के अध्यक्ष मनीष कुमार, सेवा दल के अध्यक्ष मोहम्मद जमाल हैदर पूर्व महिला अध्यक्ष बेदाम देवी, डॉ शैलेन्द्र कुमार व्यापार प्रकोष्ठ, मो इमरान, मो सदाम आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने खुशियां जाहिर की है और कहा है कि नवादा जिला कांग्रेस कमेटी और मजबूत होगा ।
इस संबंध में जिला के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं ।