संयुक्त श्रम‌भवन नवादा के प्रांगण में एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन……

सुरेश प्रसाद आजाद

 ‌‌श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-20.11.2024 को संयुक्त श्रम भवन ( सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा । जिसमें बिग ट्रीमैनेजमेंट प्रा0लि0 नोएडा के द्वारा ऑपरेटर के 50 पद के लिए योग्यता 10वीं0, 12वीें, आई0टी0आई0, इलेक्ट्रिशियन एवं डिप्लोमा है। सैलरी 10000 से 18000 हजार तक । अन्य सुविधा कैंटिन एवं बस फ्रि। उम्र-18 से 35वर्ष।कार्यस्थल-नोएडा एवं बिलासपूर (गुरूग्राम,हरियाणा) है।

 इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन ( सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं NCS Portal  पर निबंधित है वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है।

 जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही है वो आवेदक एवं आवेदिकाएं NCS Portal अपना निबंधन कराकर भाग लेसकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *