ज्ञानचंद मेहता

नवादा ,(रांची) , 10 अप्रैल 2025 ।
बड़ा भव्य, बड़ा विशाल, बड़ी लंबी शोभा यात्रा…. अनूठी, विलक्षण झांकियां! शारीरिक करतब, अस्त्र – शस्त्र संचालन का अद्भुत प्रदर्शन, शौर्यता से भरे होश उड़ा देने वाले कला-कौशल प्रदर्शित करती बच्चियों के करामात… ऐसे में बीते अभिराम झांकियों के श्रृंखला के तीन दिन!

रामनवमी का महापर्व संपन्न हुआ! कई चित्र फोटो भी आए हैं…..एक मंच के दो – तीन चित्र शेयर करता हूं !… विगत 15 वर्ष से अधिक से इस एक मंच पर मै उपस्थित होता रहा हूं। ‘प्रभात खबर’ के सलाउद्दीन जिनके सौजन्य से प्रत्येक वर्ष हनुमान चालीसा की प्रतियां इस मंच से वितरण की शुरुआत हुई थी , आज भी जारी है ! अच्छा लगता है।

सड़को पर भीड़। और, मंचीय समारोह का लोकाकर्षण… इस समारोह के दूसरे प्रमुख प्रतिभागी शहर के जाने-माने समाज सेवी, भाजपा नेता तथा भारत-तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री सुदेश चंद्रवशी के नेतृत्व में विश्वहिंदू परिषद के धर्मप्रसार, एकल विद्यालय की ओर से पूरी रात चलने वाली चिकित्सा शिविर…अद्भुत, अनूठा ! श्री सुदेश चंद्रवंशी उनके पुत्र शैलेश चंद्रवंशी, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद जेपी जैन की इस कार्यक्रम के प्रति अभिरुचि और जीवंतता इस शिविर का जीवन होता है। उनकी पूरी टीम थोड़ा भी सुस्त पड़ जाएं तो यह सेवा शिविर कहीं मलिन न पड़े ? रामनवमी शोभा यात्रा के मार्ग पर बड़े – बड़े , भव्य शिविर तो बीसियों हैं लेकिन, तुलसी के विरवा सरीखे इस समारोह और शिविर की बात ही कुछ ओर होती है।
