शिविर में 22 दिव्यांगजनों की हुई जांच,मिलेगा प्रमाणपत्र

वारिसलीगंज ,(नवादा) ।

 (अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज नगर परिषद के माफी गढ़ स्थित रेफरल अस्पताल में मंगलवार को दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्र के 22 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन लिया गया।सीएचसी प्रभारी डा. आरती अर्चना के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजनों की जांच स्वयं प्रभारी चिकित्सक तथा डा आदम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नर्स व आशा कार्यकर्ताओं के अलावे स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।

    विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न काउंटर पर जांच की गई। मौके पर शरीर के विभिन्न अंगों से दिव्यांगजनों जिसमें कुछ दिव्यांग जनों जिनका जांच उपकरण उपलब्ध नहीं होने के कारण सीएचसी में संभव जांच हो सका। उन्हें नवादा रेफर किया गया। वारिसलीगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों से लिए गए आवेदन की जांच पड़ताल कर जल्द ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दी जाएगी।बताया गया कि जो व्यक्ति जांच में किसी कारणवश छूट गए हैं या शिविर में उपस्थित नहीं हो सके हैं, उनके लिए पुनः शिविर आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *