शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा का छठा दिन हुआ सम्पन्न

-सूरेश प्रसाद आजाद 

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 आज छठे दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी (सामान्य) भाषा की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। 

       जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते हुए और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।

आज पहली पाली में अंग्रेजी (सामान्य) भाषा में 17935 परीक्षार्थियों में से 17472 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 463 रही। 

   आज द्वितीय पाली में भी अंग्रेजी (सामान्य) भाषा की परीक्षा हुई जिसमें 19220 परीक्षार्थियों में से 18861 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 359 रही।

   आज दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं पकड़े गए एवं परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। अगले दिन दिनांक-24.02.2025 को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *