शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा का पाचवां दिन हुआ सम्पन्न

सुरेश प्रसाद आजाद 

 वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2025 नवादा जिला में कुल 27 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। शैक्षणिक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। फ्रिस्किंग कार्य के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आज पाचवां दिन दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित की हुई। आज दिनांक 21.02.2025 को दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। आज की उपस्थिति

  प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17725 में से 17275 उपस्थित रहे एवं 450 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।

       द्वितीय पाली में 19055 परीक्षार्थी में से 18711 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 344 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया।

         परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में हो रही है। कल दिनांक 22.02.2025 को दोनों पालियों में अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

 जिला नियंत्रण कक्ष में डीपीओ शिक्षा श्रीमती आरती रानी, अवर निर्वाचन  पदाधिकारी अबु परवेज हैदर कादरी, सुनील कुमार, अंकिता, आकांक्षा, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *