शहिद जगदेव बाबु जी का पुण्यतिथि  रोह प्रखंड में धुम – धाम से मनाया गया …….

अजय कुशवाहा

.05.सितम्बर .2024 को रोह में समाजसेवी अजय कुशवाहा की अध्यक्षता में शोषित इंकलाब के लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि धुम-धाम से मनायी गयी.

उक्त अवसर पर बोलते हुए अजय कुशवाहा ने कहा की शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक परिवर्तन विचार धारा एवं मुखर आंदोलनकर्ता रहे. शहीद जगदेव बाबू उतर भारत के सामाजिक एवं संस्कृति क्रांति के महान योद्धा भी थे.वे भारत के लोकतंत्र को मजबूती एवं सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए अपनी कुर्बानी दें दी!

वे समाज से रूढ़ि वादिता, गैर बराबरी आर्थिक एवं सामाजिक विषमता,जाती वाद,पाखंडवाद,  अंधविश्वास एवं छुया छूत को जड़ मूल से नस्ट कर समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे!जगदेव बाबू आजीवन पिछड़े दलित, शोषित और बंचित जमात के लोगो को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहे.उनका सपना आज भी अधूरा है. वे शिक्षा में क्रन्तिकारी परिवर्तन के लिए नारा दिया था. “राष्ट्पति का बेटा हो या चपरासी की संतान सबकी शिक्षा एक सामान “ इसको वर्तमान समय में लाने की आवश्कता है. वर्तमान समाजिक, राजनितिक प्रस्थितियों  में जगदेव बाबू को प्रासांगिगता बढ़ गयी है हम सबो की मांग है की जगदेव बाबू के विचारों एवं जीवनी को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय.और भारत सरकार से हम सभी मांग करते है की जगदेव बाबू को भारत रत्न दिया जाय.

 इस अवसर पर अखिलभारतीय यादव महासभा के अध्यक्ष उमेश यादव, रविंद्र यादव, रामभजन प्रसाद, दामोदर प्रसाद, संजय मांझी, अनिल कुशवाहा, महेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, दीपक चौधरी, पिंटू प्रसाद, विपुल कुशवाहा, अमीराक महतो, गौतम एवं अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *