नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
० धन की लोभ में बेटे ने मां को पीट-पीटकर
मार डाला
नवादा , 13 मार्च 2025 .

जिले के नरहट थाना के अंतर्गत बाजितपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटना मानवता को शर्मसार कर सभ्य व स्वस्थ्य समाज के माथे पर अमिट कलंक का टीका फेव्रिकॉल की तरह चिपका दिया है। बताया जा रहा है कि एक नालायक कलयुगी दुष्ट बेटे ने अपनी 60 वर्ष की शैली देवी माँ को तथाकथित अपनी धर्म पत्नी की मिलीभगत से ईंट -पत्थर से सर पर जबर्दस्त वार कर सदा- सदा के लिए नृशंस मौत की नींद सुला दिया।

जिस सौभाग्यवती माँ ने 9 महीने अपने कोख में कष्ट झेलकर इस पवित्र व महान धरती पर अनमोल तथा सुंदर जीवन प्रदान किया पाल-पोस बड़ा किया और अपने पैर पर खड़ा किया,आज वही कूपुत्र मात्र सम्पति बंटवारे के लिए देवीतुल्य माँ के खून का प्यासा बनकर बेरहमीपूर्वक ईंट-पत्थर से मारकर हमेशा के लिए अमूल्य जीवन लीला समाप्त कर दिया।

शैली देवी मृतका के पति रूपलाल यादव के अनुसार उनका तीन बेटा है। वे सब बाहर में मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। मंझला लड़का फ़िलहाल कमलेश यादव व उसकी करकसी पत्नी दोनों बाहर से घर आकर रहने लगा। बंटवारा और अपने हिस्से के खातिर हमेशा जानबूझ कर लड़ाई – झगड़ा तथा मारपीट करना तो मानो रोजमर्रे का मसला जैसी आम बात हो गई थी। मृतका के पति रूपलाल यादव ने आगे बताया कि मेरा बेटा कमलेश यादव अपनी पत्नी की मिलीभगत से फिर योजनाबद्ध तरीके से हिस्सा- बंटवारा को लेकर माँ को गाली- गलौज और मारपीट पुनः करना शुरू कर दिया। गोइठा ठोक रही माँ को ईंट से माथे पर जोरदार प्रहार करने के कारण शैली देवी की मौत हो गई। ग्रामीणों व स्वजनों के अनुसार शैली देवी की हत्या कर देने के बाद दुःसाहसिक कूपुत्र पत्नी संग माँ की शव को लेकर जलाने नदी के किनारे श्मशान घाट लेकर चला गया।

सुचना पाते ही स्थानीय पुलिस मृतका के शव को अपने कब्जे में लेने के लिए श्मशान घाट की ओर चल पड़ी। सुचना के बाद पुलिस श्मशान पहुँची पुलिस को देखकर आरोपी शव छोड़कर भाग खड़ा हुआ । इस चर्चित घटना के सन्दर्भ में स्थानीय थानाध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने बताया कि पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके स्वजनों को सौंप दिया। मृतका शैली देवी के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सार्थक आवश्यक करवाई की जा रही है।
