शराब माफियों पर कठोर करवाई करे  ………….          

-सुरेश प्रसाद आजाद                                                                                                             जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शराबबंदी की मासिक समीक्षात्मक बैठक किया । अगस्त माह में  उत्पाद विभाग के द्वारा 1053 एवं पुलिस विभाग के द्वारा 978 कुल 2031 छापामारी की गई। इसके द्वारा 944 कांड दर्ज हुए और 996  असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई । होम डिलीवरी में अगस्त माह में 07 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई ब्रेथ एनालाईजर  से 7874 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें से 807 की गिरफ्तारी हुई ।

 डीएम श्री वर्मा ने स्पष्ट कहा कि शराब माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करें। इसके लिए औचक रूप से चिन्हित स्थलों पर सघन छापामारी चलाएं। उन्होंने कहा कि जिले में उत्पाद विभाग और थाना में जप्त शराबों को ससमय विनष्टिकरण कराना सुनिश्चित करें। कुल बरामद शराब की मात्रा 599007 लीटर है ,जिसमें 575893 लीटर शराब की मात्रा को विनिष्ट  किया गया है। इस प्रकार विनिष्ट की गई शराब की मात्रा 96% है। उन्होंने कहा कि शत – प्रतिशत शराब का विनिष्टकारण ससमय करना सुनिश्चित करें। 

    सतत् जीवकोपार्जन योजना का लाभ के लिए 582 व्यक्तियों का प्रस्ताव दिया गया जिसके तहत 556 लाभार्थियों को इससे जोड़ा गया । मूल्यांकन के उपरांत नीलामी के लिए उत्पाद विभाग से 67 और पुलिस विभाग द्वारा विभाग द्वारा 23 कुल 90 गाड़ियों को चिन्हित किया गया । ईनीलामी के माध्यम से 105 गाड़ियों को नीलाम किया गया ।  इसमें उत्पाद विभाग द्वारा 65 एवं पुलिस विभाग द्वारा 40 गाड़ियां जप्त किया गया था।

       जिलाधिकारी ने केस के ट्रायल की प्रगति के लिए पीपी और पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने कहा की प्रतिनियुक्त पीपी राज्य सरकार का पक्ष रखना सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी केसों को कोर्डिनेट करने के लिए दोनों पीपी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि संजीदगी के साथ सभी केसों का ट्रायल करना सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि सितंबर माह तक शराब से संबंधित सभी केस को डिस्पोजल कराने के लिए आवश्यक कदम उठायें ।

       उक्त बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, मोहम्मद जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक , श्री सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ,श्री उपेंद्र प्रसाद डीएसपी सदर अनुमंडल नवादा के साथ थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *