शराब पीने से मना करने पर युवक की एक आंख शराबियों ने फोङ डाली

0 नेमदारगंज पुलिस द्वारा आँख फोङने वाले एक अपराधी गिरफ्तार ।

 0 आंखफोङवा कांड में लिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की सघन छापेमारी जारी।

       डी के अकेला का रिपोर्ट 

नवादा , 31अगस्त : जिले के फरहा गांव के एक ढावा संचालक द्वारा शराब पीने से मना करने पर युवक की बुरी तरह पिटाई कर एक आंख फोङ दिया। आंख फोङने वाले एक शराबी को देर रात नेमदारगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत छापेमारी कर  गिरफ्तार कर लिया है। आंख फोङवा कांड में लिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी पुलिस की ओर से की जा रही है।

     नेमदारगंज पुलिस ने देर रात तक छापेमारी कर एक अपराधी को नेमदारगंज थानान्तर्गत नंदलाल विगहा गांव के पास से गिरफ्तार किया। सूत्रों से जानकरी अनुसार गिरफ्तार अपराधी को नेमदारगंज थाने पर लाकर उससे उक्त घटना की बाबत गहन पूछताछ की जा रही है।

  वहीं, पुलिस इस मामले में लिप्त एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ताबङतोङ छापेमारी की जा रही है। उक्त दर्दनाक कांड नेमदारगंज थानान्तर्गत फरहा गांव के एक युवक के साथ बर्बर पिटाई कर एक आंख फोङ डाला। ढावा संचालक युवक का आरोप है कि शराब पीने से मना करने पर उसकी दायीं आंख फोङ डाली। आंख की रोशनी समाप्त हो गई है। इस सम्वेदनशील घटनाक्रम में फरहा गांव के स्वर्गीय रामोतार सिंह के पुत्र सोनू सिंह 32 वर्षीय की शिकायत पर  नेमदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। दर्ज नेमदारगंज थाना कांड संख्या 271/24 में 2 अभियुक्त  को नामजद किया गया है। जबकि 2 आरोपित के अलावे 4- 5 अन्य लोग आरोपित किये गये हैं। सोनू ने  पुलिस को बताया कि डॉक्टरों द्वारा आंख का ऑपरेशन कराने के सुझाव पर वह युवक राजगीर के विरायतन अस्पताल चला गया। जहां युवक का आंख का ऑपरेशन किया गया।

0  बीआर 27 ढावा पर की घटना।

सोनू का आरोप है कि फरहा गांव के बीआर 27 ढावा पर रात करीब साढे 8 बजे चाय पी रहा था। उसी समय उक्त कांड के दोनों आरोपित नामजद अभियुक्त और 4-5 अन्य साथी ढावा पर धावा बोल दिया। उन लोगों ने ढावा संचालक से शराब पीने के लिए गिलास मांगा, उसके हाथ में शराब की बोतल थी। ग्लास देने से इंकार  करने पर ढावा संचालक प्रतीक श्रीवास्तव सहित सोनू को भी बुरी तरह डंडा और लोहे की रड से निर्मम पिटाई किया, जिससे युवक बुरी तरह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पङा। सोनू के कथनानुसार स्थानीय ग्रामीणों  के सहयोग से उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टरों ने पीङित युवक को देखकर बताया कि उसकी दायीं आंख काफी चोटिल हो जाने के कारण खत्म हो चुकी है। एक  आंख की रोशनी समाप्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *