विभा देवी विधायक ने सेन्ट्रल स्कूल व मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की।

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट

नवादा ,12 फ़रवरी : नवादा में सेंट्रल स्कूल व मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु जिले की जनता की  बहूचीर प्रतीक्षित मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभा देवी विधायक ने आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है।जिले के शिक्षाविदों,प्रबुद्ध नागरिकों और  शिक्षप्रेमी लोगों ने भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा का हार्दिक स्वागत किया है।ये दोनों शिक्षण संस्थानों की स्थापना शीघ्र होने की भरोसा जताते हुए MLA विभा देवी को हृदयतल से अशीम बधाई व शुभकामनाएं दी।

  सनद रहे कि विधायक ने बिहार के सीएम को दिए मांग पत्र में स्पष्ट किया है कि तत्कालीन सांसद संजय पासवान,भोला सिंह,गिरिराज सिंह व चंदन सिंह के कार्यकाल तक प्रस्तावित सेंट्रल स्कूल की स्थापना करने में पूर्णतःअसफल रहे। जबकि नवादा के चर्चित हस्ती एवं प्रखर समाज सेवी संगीत प्रसाद सिंह ने लगभग आठ एकड़ जमीन बिहार के राज्यपाल के नाम से पूर्व में ही रजिस्ट्री कर दिया था। इसके वाबजूद भी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना टाँय-टाँय फ़ीस हो गई।इसका घोर खामियाजा नवादा वासी को भुगतना पड़ा तथा छात्र-छत्राएं उच्च स्तरीय शिक्षा से बंचित,मरहूम और हलकान रहे।

 आम लोगों में आज प्रबल उम्मीद बंध गई है कि विकास पुरुष बिहार के सीएम नितीश कुमार एवं सांसद विवेक ठाकुर इस पर संजीदगी से विचार कर विभा देवी की उन्नत सोच व पहलकदमी को प्राथमिकता के बतौर अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।विभा देवी विधायक ने बरहगैनियाँ पइन को अतिक्रमण से शीघ्र निजात दिलाकर उसपर सड़क निर्माण एवं दोनों तरफ दुकान बनाने की मांग का भी आम लोगों ने सहर्ष समर्थन किया है। बरहगैनियाँ पईन के अतिक्रमण से मुक्त हो जाने पर नवादा शहर के गंदे पानी का निकास के साथ उतपन्न प्रदूषण से फ़ैल रहे रोग से मुक्ति और दर्जनों गांव के किसानों के कृषि भूमि में पटवन का साधन आसान हो जायगा। पईन के ऊपर सड़क निर्माण और दोनों ओर दुकान बनाने से नगर में जाम की समस्या से छुटकारा के साथ ही हजारों बेरोजगरों को रोजगार मिल जायगा और सरकारी राजस्व में भी गुणात्मक बढ़ोतरी होगी।

       पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद और विधायक विभा देवी की अमूल्य जनहित के लिए इस बड़े प्रगतिशील कदम सह घोषणाओं का गर्म- जोशी भरा स्वागत करने वालों में जाने माने पत्रकार अरबिंद मिश्रा, शिक्षाविद् , समाज सेवी व पेंसनर समाज के डॉ ओंकार निराला, शिक्षाविद् मदन कुमार , अवधेश कुमार,सेवानिवृत शिक्षक रामवरण प्रसाद,रामस्वरूप प्रसाद यादव,रामाशीष यादव,ईश्वरी प्रसाद, श्रीकांत यादव,राकेश रौशन, घुटर यादव,बाल्मीकि यादव,संजय यादव, राजेंद्र यादव,अनिल प्रसाद सिंह, प्रिंस तमन्ना, नवल कुमार,छात्र विकास कुमार आदि हैं। विधायक विभा देवी की इस बहुमूल्य घोषणा से जिले वासियों में बेहद उम्मीद और उत्साह का सृजन हुआ है। चहुँओर भूरि-भूरि प्रशंसा की झड़ी लग गई है। ऐसा अब लगने लगा है कि नवादा जिले की मौजूदा फटेहाल हालात जल्द ही बदलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *