दिनेश कुमार अकेला
नवादा ,23 अप्रैल 2025 ।

भाजपा के जिला अध्यक्ष के कार्यशैली से विक्षुब्ध जिले के चर्चित नेता नन्दू चौरसिया और शांडिल थे। इन्होंने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वागी भूमिका में स्पष्ट सांझीदार हो गए। पार्टी की स्थापना दिवस में पार्टी कार्यालय से अलग हटकर श्री कृष्ण स्मारक हॉल में करने का साफ मंशा व खुला इशारा अंतर्निहित आंतरिक अंतर्विरोध सूर्य की रौशनी सा झलक रहा है। इसके बावजूद विक्षुब्ध गुट सक्रिय कार्यकर्त्ता ने भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के आवास पर आकर भव्य स्वागत किया। अंगवस्त्र,बुके देकर भाजपा के नवादा जिला महामंत्री बनने के उपलक्ष्य में प्रदान किया जा रहा है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने एक कदम आगे बढ़कर विक्षुब्धो को संतुष्ट करने के लिए खुद अंगवस्त्र से सम्मानित कर सबों को मिठाई खिलायी। यह मिलन एकरूपता और प्रतिबद्धता का बेमिशाल सदा चर्चित व अमूल्य उपहार रहेगा। एकजुटता ही जीत की निशानी और फूट ही हार का प्रधान कारक है।