वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 के प्रथम पाली में 443 परीळार्थी अनुपस्थित रहे ,जबकि दूसरी पाली में 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे…

सुरेश प्रसाद आजाद

    वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2024 आज दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित की हुई। आज दिनांक 17.02.2024 के दोनों पालियों में भातीय भाषा की परीक्षा आयोजित हुई।

      जिसमें प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20819 में से 20630 उपस्थित रहे एवं 443 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

      जब कि द्वितीय पाली में 20791 परीक्षार्थी में से 20371 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *