अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज,(नवादा) 28 अप्रैल 2025 ।

वारिसलीगंज प्रखण्ड के तीन स्थानों पर जीविका द्वारा शनिवार को नीरा विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया।शुभारंभ संकुल संघ की अध्यक्षा चित्रलेखा देवी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट का किया गया। इस क्रम में वारिसलीगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास, प्रखण्ड के पैंगरी पंचायत की पैंगरी गांव तथा बाघी बरडीहा-बरबीघा एसएच 83 में बल्लोपुर मोड़ के पास शुभारंभ किया गया है। बिक्री केंद्र के रूप में वैसे दुकानदार जो लस्सी, पेप्सी या कोका कोला बेचते है, उन्हें ही बिक्री केंद्र के रूप में चयन किया गया है।जीविका के पदाधिकारियों के द्वारा नीरा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग एवं नीरा संवर्धन को लेकर लगातार प्रचार प्रसार वैसे क्षेत्रो में की जा रही है, जहां नीरा ताड़ के पेड़ से निकाली जा रही है। जीविका प्रबंधक ने कहा कि नीरा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत लाभप्रद है। जिसमें सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है। कहा गया कि सूर्योदय से पहले नीरा पीना बहुत हीं सेहतप्रद होता है। गर्मी के दिनों में ठंडई के रूप में लोगो को नीरा पीना स्वास्थ्यकारी बताया गया है। फिलहाल नीरा का उत्पादन प्रखण्ड के मोसमा, मकनपुर पंचायत की सफीगंज, पैंगरी पंचायत की पैंगरी, बाघीबरडीहा तथा पैगरी में हो रही है।नीरा वैसे लोग ही तैयार कर सकते हैं जिन्हें उत्पाद विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है।