वारिसलीगंज के तीन केंद्रों पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा हुई शुरू ….

वारिसलीगंज,(नवादा)।

(अभय कुमार रंजन)

 मगध विश्वविद्यालय के कालेजों में स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकित विद्यार्थियों के स्नातक पार्ट टू की परीक्षा वारिसलीगंज के तीन परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को शांतिपूर्वक शुरू हुई।सभी केंद्रों पर प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होने का दावा केंद्राधीक्षक ने किया है।बता दें कि मगध विश्वविद्यालय के कालेज में नामांकित छात्रों का बुरा हाल है। बिना शिक्षा प्राप्त किये हो रही परीक्षा का सत्र काफी लेट रहने के कारण विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से राज भवन और शिक्षा विभाग की सक्रियता के कारण दो से तीन वर्ष लेट चल रहे सत्र को नियमित करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी दिखने लगा है, और लेट चल रहे सत्र करीब करीब नियमित होने के कगार पर है।वारिसलीगंज स्थित एसएन सिंह महाविद्यालय में कृषक महाविद्यालय धेवधा पकरीबरावां व बाली स्थित ब्रह्मदेव सिंह सुमित्रा कालेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।जबकि महिला महाविद्यालय में एसएन सिंहा महाविद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जा रही है।वहीं तीसरे परीक्षा केंद्र रविकांत पूनम डिग्री कालेज दोसुत में भी परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हो रही है।

 जानकारी हो कि स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आठ जनवरी से होनी थी। परंतु परीक्षार्थियों के जारी प्रवेश पत्र में कुछ ना कुछ त्रुटि मौजूद था। प्रवेश पत्र की अशुद्धि को सुधारने के लिए समय बढ़ाया गया था। प्रवेश पत्र में मौजूद त्रुटि को सुधार कर दूसरी बार प्रवेश पत्र निर्गत किया गया। फलतः परीक्षा आज शुक्रवार 10 जनवरी से शुरू हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *