लोग स्वतंत्रता संगठन के राज्य कार्यकारणी सदस्यों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई ….. 

  • सुरेश प्रसाद आजाद

लोक स्वातंत्र्य संगठन ( पीयूसीएल  )के बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आज 3 फरवरी  2024 को प्रदेश कार्यालय नीलगिरी भवन, पटना मेें प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक का मूल बिषय बिहार प्रदेश मेें सदस्यता अभियान चलाना , हेट स्पीच पर जोरदार काम करना, राष्ट्रीय कार्यकारिणी फैसले को लागू करने पर विचार विमर्श, 2024 के लोक सभा चुनाव के दौरान पीयूसीएल की भूमिका , जेल मेें बंदी के समस्या के समाधान मेें सहयोग, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमले एवं हनन पर विचार आदि ।

    बैठक मेें उपस्थित सबों ने उपरोक्त सम्वेदनशील बिषयो पर जमकर गहन बहस मुहावसा घन्टों चला। विचार विमर्श के उपरांत कई अहम फैसले लिए गए  है।

      जिसमें सदस्ता अभियान मार्च  माह के अंत तक बिहार के सभी जिलों मेें सम्पन्न कर लेना है। हेट स्पीच को लेकर पीयूसीएल के तत्वावधान मेें 3 और 14 मार्च माह मेें पटना में एक आमसभा एवं एक सेमिनार आयोजित होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव पर अमल करने का संकल्प दुहराई गयी । पुलिस प्रशासन के जरिए मानवाधिकार पर हमले व हनन पर पहलकदमी लेना। हेट स्पीच पर बारीकी से अध्ययन कर नजर सुनिश्चित रखना है। पीयूसीएल के कार्यकताओं को हमेशा,सजग,सचेत और सक्रिय रहें। पीयूसीएल के राष्ट्रीय  कार्यकारिणी के बैठक मेें यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ल्ड सोशल फोरम कार्यक्रम जो काठमांडू में आयोजित होने जा रहा है पीयूसीएल के राष्ट्रीय टीम शामिल होगी।बिहार पीयूसीएल सांगठनिक तौर पर नहीं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर जो भी चाहे शामिल हो सकते ।

 उक्त बैठक में शामिल प्रमुख लोगो मेें प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर , महासचिव सरफराज, कृष्ण मुरारी, डां मीरादत, फादर जोश, मिथिलेश प्रसाद अधिवक्ता, अशोक कुमार अधिवक्ता, दिनेश कुमार अकेला,मिथिलेश कुमार, नन्द किशोर सिंह, आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *