

नवादा,(बिहार) । नवादा जिले के रोह प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय रोह में द्वितीय पुस्तकालय एवं बाल संसद की स्थापना की गई ।
उक्त लाइब्रेरी की स्थापना पीरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो कुमारी आंशु ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के साथ मिलकर की और साथ ही साथ मिलकर बाल संसद का भी गठन किया ।


पुस्तकालय का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुजीत कुमार के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मोहम्मद जमशेद मेहादी (प्रधानाध्यापक), पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि राजेश प्रभाकर , गांधी फेलो कुमारी आंशु तथा अन्य शिक्षक , छात्र-छात्राएं उपस्थित थी ।
