राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवादा जिला इकाई द्वारा हिन्दू‌ नव वर्ष विक्रम संवत 2082 धुम-धाम से मनाया गया 

सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,31 मार्च 2025।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवादा जिला इकाई द्वारा धूमधाम से हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 मनाया गया। यह कार्यक्रम गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में प्रातः 6:30 बजे शुरू हुआ । 

  इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं आद्य सर संचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी को प्रणाम निवेदित करते हुए भगवा ध्वज का ध्वजारोहण से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । कार्यक्रम सामूहिक गीत, व्यक्तिगत गीत ,एवं अमृत वचन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नालंदा विभाग के  कार्यवाह श्री गिरधर कृष्ण मुरारी जी के द्वारा संबोधन किया गया‌ । अपने संबोधन में उन्होंने डॉक्टर हेडगेवार जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जन्मजात देशभक्त बताया । इस संबंध में उन्होंने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार के मन में भारत के हिंदू संस्कृति के पतन एवं भारत की गुलामी  पर नजर डाला तो पता चला की विघटन हुए हिंदुओं के कारण ही भारतीय संस्कृति का पतन हुआ है । इसी उद्देश्य की पूर्ति तथा भारत को परम वैभव पर पहुंचने के लिए आज से 100 वर्ष पूर्व 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कुछ कार्यकर्ताओं को लेकर नागपुर से शुरू किया गया  जो कि आज विश्व का सबसे बड़ा अनुशासन संगठन बनकर तैयार है ।  इतने  वर्षों के बाद भी संघ का जो उद्देश्य है, राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लाखों कार्यकर्ता देश में  ही नहीं विदेशों में भी कार्य कर रहे हैं। 

  इस संबंध उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष जब सौवीं वर्षगांठ संघ का होने वाला है । संघ की शाखाएं की गति दोगुनी हो गई है एवं कार्यकर्ता समर्पित भाव से राष्ट्रीय कार्य में लगे हुए हैं। बौद्धिक कार्यक्रम के बाद पूर्ण गणेश में एवं वाद्य यंत्रों के साथ ताल में ताल मिलाकर सैकड़ो कार्यकर्ताओं का भव्य पथ संचलन शहर के सड़कों पर निकला जिसमें ताल में ताल मिलाकर हर वर्ग आयु के स्वयंसेवक बड़े ही आकर्षक और अनुशासित दिखे। यह संचालन गांधी इंटर विद्यालय से होकर भगत सिंह चौक होते हुए प्रजातंत्र द्वार ,लाल चौक होते हुए पुरानी बाजार और पुन:गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में समाप्त हुआ।  समाप्ति के इस अवसर पर  फल को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया । 

    उक्त अवसर पर लोग एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की मंगल कामना करते हुए दिखे । इस कार्यक्रम में सैकड़ो स्वयंसेवकों ने भाग लिया । जिसमें जिला कार्यवाह उदय शंकर , सह विभाग कार्यवाह प्रदीप कुमार ,जिला प्रचार प्रमुख कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, जिला व्यवस्था प्रमुख नवीन कुमार ,डॉक्टर मनोज कुमार, शैलेश कुमार, उमाशंकर लाल, पंकज नारायण, नवल सिंह आदि उपस्थित लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *