सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,02 अप्रैल 2025 ।

रामनवमी पर्व 2025 को लेकर शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान द्वारा जिले के सभी थानों में संबंधित शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है । उक्त बैठकें थानावार आयोजित की जायेगी ।
02 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 बजे पकरीबरावां थाना परिसर में होगी जिसमें पकरीबरावां, धमौल, कौआकोल, रोह एवं रूपौ थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों की उपस्थित में होगी।
उक्त तिथि को ही दोपहर 01:00 बजे: वारिसलीगंज थाना परिसर में वारिसलीगंज, काशीचक एवं शाहपुर थाना
प्रभारियों की उपस्थित में होगी। साथ ही साथ संध्या 04:00 बजे नवादा नगर थाना परिसर में आयोजित की जायेगी जिसमें मुफस्सिल नगर थाना, बुंदेलखंड, कादिरगंज, हिसुआ एवं नारदीगंज थाना के थाना प्रभारियों की उपस्थिति में होगी।
03 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे: सिरदला थाना परिसर सिरदला, परनाडाबर, मेसकौर, सीतामढ़ी एवं रजौली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों की उपस्थिति में होगी।
उक्त तिथि को 02:00 बजे अकबरपुर थाना परिसर अकबरपुर, नेमदारगंज, गोविंदपुर, थाली एवं नरहट थाना प्रभारियों की उपस्थिति में बैठक होगी।
04 अप्रैल 2025 को दोपहर 01:00 बजे: डीआरडीए सभागार में जिला शांति समिति की बैठक होगी।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि के अनुसार संबंधित अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति सदस्यों को समय पर आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देशित किया गया है कि वे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर थानावार शांति समिति की बैठक निर्धारित तिथि से पूर्व संपन्न कराना सुनिश्चित करें।