- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार)। जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैडमिंटन स्टार श्री राज आर्यन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही साथ जिला खेल पदाधिकारी को आर्यन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।
इस संबंध में बताया जाता है कि मि० राज आर्यन प्रदेश स्तर पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक ही मैच में 3 खिताब जीत चुके हैं ।

जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने लिटिल बैडमिंटन राज आर्यन को अपने लक्ष्य बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और नवादा ही नहीं राज्य एवं देश में नाम रोशन करने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

