राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता नवादा जिले में कुल 21 जिले के खिलाड़ीयों ने भाग लिया…

  सुरेश प्रसाद आजाद 

 राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 बालक अंडर – 19 का समापन हरिश्चन्द्र स्टेडियम में हुआ। यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 तक चला ।

इस रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 21 जिले शामिल हुए थे, जिसमें पटना प्रथम स्थान भोजपुर द्वितीय स्थान एवं नवादा तृतीय स्थान पर रहा । जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा विजेता टीम को मेडल एवं विजेता कप देकर पुरस्कृत किया गया ।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल हमारे जीवन में सकारात्मक जज्बे का निर्माण कराता है। जिला पदाधिकारी ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले टीमों को भी मेडल देकर सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।

 इस मौके पर नवादा के विधायिका श्रीमती विभा देवी, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार , जिला खेल पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडे के साथ साथ अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ीगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *