राजगीर में राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन -सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,(बिहार)। राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव कुशवाहा ने “नवादा एक्सप्रेस”  को एक मुलाकात में बताया कि 28 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक राष्ट्रीय लोक जनता दल का एक विशेष कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें नालंदा, नवादा, गया एवं पटना के आसपास से राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता काफी संख्या में भाग लेने जा रहे हैं । जिसमें राष्ट्रीय लोक जनता दल‌ के एक से एक दिग्गज नेता भी शामिल होंगे । 

     उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा हाल ही मे गुरुवार (20 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर पटना लौटे हैं । पटना लौटते ही हवाई अड्डे पर मीडिया कर्मियों ने जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आपकी मुलाकात पर  क्या-क्या चर्चा हुई ? और आगे आपकी क्या रणनीति होगी ? इस प्रश्न पर उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि आप लोग अटकलों पर खबरें चलाते हैं।

     आगे कुशवाहा ने कहा कि मुलाकात में कुछ नया नहीं है। अगर कुछ नया होगा तो हम आप सभी को 

 जरुर बताएंगे । महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का अब मायने मतलब नहीं रह गया है। इसमें राष्ट्रीय जनता दल, जेडीयू, कांग्रेस और वामदल भी साथ मिलकर बैठे हैं

परन्तु कुछ नया नहीं हुआ । बल्कि “ढाक के तीन पात” की तरह शिखर कर रह गया । महागठबंधन के लोग झूठ- झूठ की बातें कर रहे हैं ।अब इसका कोई औचित्य नहीं रह  गया है । ये लोग जो बातें कर रहे हैं इसका कोई मायने मतलब नहीं है । क्योंकि देश में अब पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के मायने बीजेपी में शामिल होना नहीं है। परंतु लोगों द्वारा इस बात का कायस्थ लगाने लगे हैं कि नीतीश और महागठबंधन को रोकने के लिए दिल्ली में चुनावी चाणक्य के साथ मिलकर गेम प्लान तैयार किया जा है । यही कारण है कि पटना की धरती पर कदम रखते ही उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन पर सीधे हमलावर दिखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *