युवा शक्ति की प्रेरणा

युवा शक्ति की प्रेरणा

विश्व पटल पर आपसे, बढ़ा देश का मान।

युवा विवेकानंद है, भारत का अभिमान॥

युवा विवेकानन्द नें, दी अद्भुत पहचान।

युवा शक्ति की प्रेरणा, करे विश्व गुणगान॥

जाकर देश विदेश में, दिया यही संदेश।

धर्म, कर्म अध्यात्म का, मेरा भारत देश॥

अखिल विश्व में है किया, हिन्दी का उत्कर्ष।

हिंदी भाषा श्रेष्ठ है, है गौरव, है हर्ष॥

श्रेष्ठ हमारी सभ्यता, है संस्कृति महान।

श्रेष्ठ हमारे आचरण, श्रेष्ठ हमारा ज्ञान॥

लक्ष्य प्राप्ति हित अनवरत, करो सदा संघर्ष।

युवा शक्ति हो संघटित, ख़ूब करे उत्कर्ष॥

आलोकित पथ को करे, भाव भरे अनमोल।

नमन विवेकानंद को, करे सभी दिल खोल॥

परम हंस से सीखकर, बने विवेकानंद।

पाकर सौरभ प्रेरणा, खिले हृदय मकरंद॥

-डॉ सत्यवान सौरभ

– डॉo सत्यवान सौरभ,

कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *