युथ फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई….

  •  शम्भू विश्वकर्मा 

नवादा 23 फ़रवरी । 

अमर शहीद भगत सिंह और चेग्वेरा के क्रांतिकारी सिद्धांतों को जमीन पर उतार कर युवाओं को दीक्षित करने और देश की समस्याओं का हल निकालने के उद्देश्य से रविवार को ऑल इण्डिया युथ फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक वीआईपी कॉलनी स्थित सीपीआई के जिला कार्यालय में संपन्न हुईजिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार यादव ने की । बैठक में फेडरेशन के राज्य मंत्री रौशन कुमार बतौर पर्यवेक्षक शामिल हुए और युवा संगठन के औचित्य को विस्तार से समझाया ।

सीपीआई के जिला मंत्री कॉम . जयनंदन प्रसाद सिंह और किसान सभा के जिला सचिव  गोविन्द प्रसाद मेहमान वक्ता के रूप में उपस्थित हुए । मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि ऑल इण्डिया युथ फेडरेशन की स्थापना 3 मई 1959 को हुई थी और यह अपने स्थापना काल से ही युवाओं के हिस्से की वास्तविक लड़ाई लड़ रहा है । उन्होंने सबको नौकरी या सबको रोजगार देने , राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून बनाने , युवा बैंक की स्थापना , रेलवे में तमाम रिक्तियों को भरने जैसे कई मुद्दों पर युवाओं को एकजुट होने का आह्वान किया और जिले में फेडरेशन की मजबूत इकाई खड़ा करने की घोषणा की ।

यनंदन प्रसाद ने कहा कि 22-23 मार्च को बेतिया में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन में नवादा की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में युथ फेडरेशन का सदस्यता अभियान चलाया जायगा और जिला सम्मेलन की तैयारी की जायगी । इसके लिए वारिसलीगंज के अनुज सिंह के संयोजन में नौ सदस्यीय तदर्थ कमिटी का गठन कर दिया गया जिसमें राजेश कुमार , रमेश शर्मा , नीरज कुमार , अवधेश कुमार आदि नवनियुक्त सदस्यों का नाम उल्लेखनीय है । बैठक में नरेंद्र प्रसाद सिंह , राजकुमार प्रसाद , अशोक समदर्शी , उमाकांत सिंह , शैलेन्द्र कुमार जैसे सीपीआई के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *