यह सौ प्रतिशत सही है,   “सावधानी हटी दुर्घटना घटी”

                                       – एसपी &  डी डी सी 

  • सुरेश प्रसाआजाद 

   नवादा समाहरणाय परिसर  से उप विकास  आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक  श्री अम्बरीष राहुल ने सयुक्त 

 रूप से ट्रैफिक जागरूकता अभियान के लिए एक सौ ट्रैफिक फ्लेसर लाईट एवं 7 जोड़े ट्रैफिक ट्राली यातायात पुलिस को आईसीआईसीआई बैक द्वारा शुलभ कराए गए । 

      इस संबंध में उन्होने कहा कि इससे नगरीय क्षेत्र नवादा में ट्रैफिक नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी । इससे पहले आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा 100 पुलिस कर्मियों को रैनकोट और 100 आम जनता को हेमलट  प्रदान किया गया था । सड़क दुर्घटना में कमी  लाने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके माध्यम से लोगों को जागृत किया जा रहा है । हैमलेट पहनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है । दो पहिया वाहन में हेमलेट सुरक्षा के लिए दोनों सवारी के लिए बहुत जरूरी है । सड़क दुर्घटना होने पर इससे जीवन की रक्षा होती है । विकास आयुक्त  एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोटरसाइकिल दो चक्के वाले जो भी गाड़ी चलाते हैं वह हेमलट पहनकर ही चलाएं । फोर व्हीलर गाड़ी पर जिसमें सीट बेल्ट अवश्य लगे हो । सड़क के यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें । सावधानी से गाड़ी चलाएं । गाड़ियों को अनावश्यक ओवर टेक नहीं करे । इससे जीवन की रक्षा  होगी ।

 इस अवसर पर श्री विकास पांडे  एसडीसी , श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  के साथ -साथ अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *