मोहर्रम का जुलूस भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराएं ….

नवादा,(बिहार) । जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल द्वारा आम नागरिकों से संयुक्त अपील की गई है कि      जिला में मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण संपन्न कराएं ।

    इस संबंध में जिला प्रशासन  द्वारा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है । तथा सभी संवेदनशील अति संवेदनशील स्थानों पर सीआरपीएफ  की प्रतिनियुक्ति की गई है।  साथ ही साथ ड्रोन के माध्यम से भी मेला एवं जुलूस पर गहन निगरानी की जायेगी ।

    इसके साथ ही साथ इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से समहणालय  परिसर से  40 गाड़ियों का काफिला अधिकारियों के साथ प्रजातंत्र चौंक, खुरी नदी पुरानी पुल , मुगलाखार , अंसार नगर , बड़ी दरगाह , बुंदेलखंड , गोंदापुर ,  फोरलेन , सद्भावना चौक , भदौनी , लक्ष्मी चौक , शोभियापर , सद्भावना चौक , खुरी नदी पुल से होते हुए मार्केट प्रजातंत्र चौंक  संकटमोचन आदि तक एरिया डोमिनेशन किया गया। – -सुरेश प्रसाद आजाद

    एरिया डोमिनेशन में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ ,जिला कृषि पदाधिकारी , जिला कल्याण पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी एसडीसी , डीसीएलआर के साथ-साथ  कई अधिकारी सम्मिलित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *