-सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,(बिहार)। भारत जोड़ो यात्रा के कोऑर्डिनेटर युवा कांग्रेसी नेता एजाज अली मुन्ना ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ” बिहार सरकार ” से बिहार में एयर फोन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।

इस संबंध में ” नवादा एक्सप्रेस ” को बताया कि नवादा के सुदामा नगर में एक युवा एयरफोन के कारण ट्रेन से कटकर मर गया । उक्त घटनाएं आए दिन होते रहती है । आज युवा पीढ़ी एयरफोन को अपना स्टाइल बना लिया है । और एयरफोन को पॉकेट में रख कर बातें करते चलना आज का फैशन हो गया है । जिससे कि कई दुर्घटनाएं हो चुकी है । उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी आपने जिस तरह से बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगाकर शराबी पर अंकुश लगा रखे हैं । उसी प्रकार बिहार में एयरफोन पर भी प्रतिबंध लगा दे । जिससे की दुर्घटना से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके ।
